Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना के 5242 नये मामले, 5222 स्वस्थ

तमिलनाडु में कोरोना के 5242 नये मामले, 5222 स्वस्थ

चेन्नई 10 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,242 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर साढ़े छह लाख के पार पहुंच गयी लेकिन सुकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,370 हो गयी है। इस दौरान 5,222 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,97,033 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.65 फीसदी पहुंच गयी है।

इस अवधि में 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,187 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.56 फीसदी है।

इस दौरान सक्रिय मामले 47 और कम होकर 44,150 रह गये जो शुक्रवार को 44,197 थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

संजय टंडन

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image