Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 526 नये मामले, चार की मौत

ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 526 नये मामले, चार की मौत

भुवनेश्वर, 09 अक्टूबर (वार्ता) ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में 526 कोरोना संक्रमण के नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1031044 हो गयी। इस दौरान से शून्य से 18 साल की आयु समूह के 68 लोग संक्रमित पाये गये। शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस अवधि में 303 लोग क्वारंटाइन सेंटर और 223 लोग स्थानीय संपर्क से संक्रमित हुये हैं।

कवर्धा जिले में सबसे अधिक 223 संक्रमण के मामले दर्ज हुये। कटक में 63, बालासोर में 33, मयूरभंज में 29 और सुंदरगढ़ में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं।

वर्तमान में ओड़िशा में सक्रिय मामलों की संख्या 5035 है। पिछले 24 घंटे में चार संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8242 हो गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार संक्रमण से नबरंगपुर जिले में दो तथा जगतसिंहपुर और बोलनगीर में एक-एक मरीज की मौत हुयी है।

पिछले एक दिन में 598 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 1017714 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

देव.श्रवण

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image