Friday, Mar 29 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक जिले में 533 कोरोना संक्रमितों की अब तक हुई है मौत

नासिक जिले में 533 कोरोना संक्रमितों की अब तक हुई है मौत

नासिक, 04 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 11,781 मरीज

अब तक ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में जिले में 4,335 रोगियों का इलाज चल रहा है।

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अब तक पूरे जिले में अब तक कुल 533 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 16,649 मरीज पाये गये।

जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 70़ 45 है। ग्रामीण नासिक इलाके में स्वस्थ होने की दर 69़ 31 प्रतिशत है और शहर में ठीक होने का प्रतिशत 84़ 33 है जबकि मालेगांव में 84़ 76 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं।

अब तक कुल 533 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें ग्रामीण नासिक से 127, नासिक नगर निगम क्षेत्र से 300, मालेगांव नगर निगम क्षेत्र से 86 और जिले के बाहर से 20 लोग शामिल हैं।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image