Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 5528 नये मामले, 28 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 5528 नये मामले, 28 लोगों की मौत

जयपुर 13 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 5528 नये कोरोना संक्रमण मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर आज तीन लाख 75 हजार 92 पहुंच गई वहीं 28 संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 989 नये कोरोना संक्रमण राजधानी जयपुर में सामने आए है।

इसके अलावा अजमेर में 239, अलवर में 187, बांसवाड़ा में 35, बारां में 110, बाड़मेर में 14, भरतपुर में 57, भीलवाड़ा में 177,बीकानेर में 107, बूंदी में 29, चित्तौड़गढ़ में 159, दौसा में 39, धौलपुर में 47, डूंगरपुर में 201, श्रीगंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 15,जैसलमेर में 15, जालौर में दो,झालावाड़ में 49, झुंझुनू में 16,जोधपुर में 770, करौली में 54, कोटा में 616,नागौर में 58, पाली में 206, प्रतापगढ़ में 66, राजसमंद में 153, सवाई माधोपुर में 27,सीकर में 93,सिरोही में 140, टोंक में 101, उदयपुर में 729 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 40 हजार 690 पहुंच गई है। प्रदेश में मंगलवार को 28 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2979 पहुंच गया है।

रामसिंह

वार्ता

image