Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
States » Bihar Jharkhand


लू का कहर जारी : औरंगाबाद, गया और नवादा में 56 लोगों की मौत

लू का कहर जारी : औरंगाबाद, गया और नवादा में 56 लोगों की मौत

पटना 16 जून (वार्ता) बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी में लू लगने के कारण औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इन जिलों में कल का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इस दौरान लू लगने से औरंगाबाद के अलग-अलग प्रखंडों के 30, गया जिले में 19 और नवादा जिले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में अधिकांश 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।
औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण जिले में लू का प्रकोप रहा, जिसमें अलग-अलग प्रखंडों के 30 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों से लू के शिकार हुये 80 मरीजों को उपचार के लिए कल सदर अस्पताल लाया गया था। इनमें से 30 की मौत हो गई जबकि 10 की हालत गंभीर थी। लेकिन, बेहतर इलाज के बाद इनमें से चार की स्थिति अब बेहतर है। हालांकि अभी भी छह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि लू के शिकार कई लोग ऐसे भी थे जिनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई जबकि कई लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सूरज
जारी (वार्ता)

image