Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 5771 नये मामले, 25 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 5771 नये मामले, 25 लोगों की मौत

जयपुर 12 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 5771 नये मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 30 हजार 172 हो गयी वहीं 25 संक्रमितों की मौत गयी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 961 नये मामले राजधानी जयपुर में, 709 उदयपुर में तथा 628 जोधपुर में सामने आये है। इसके अलावा अजमेर में 172, अलवर में 327, बारां में 120, भीलवाड़ा में 296, बीकानेर में 136, चित्तौड़गढ़ में 121, डूंगरपुर में 223, कोटा में 683, पाली में 144, राजसमंद में 139, सिरोही में 185 नये संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार बांसवाड़ा में 62, बारां में 120, बाड़मेर में 52, भरतपुर में 62, बूंदी मं 32, चुरू में 28, दौसा में 39, धौलपुर में 54 श्रीगंगानगर में 25, हनुमानगढ़ में 86, जैसलमेर में 1, जालोर में 73, झालावाड़ में 76, झुंझुनू में 19, करौली में 47, नागौर में 65, प्रतापगढ़ में 23, वाई माधोपुर में 44, सीकर में 87,टोंक में 37 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सोमवार को एक्टिस मामलों की संख्या 36 हजार 441 रही। इस घातक संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2951 हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में जोधपुर एवं उदयपुर मेंपांच-पांच, जयपुर में तीन, बीकानेर एवं नागौर में दो-दो तथा अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली एवं कोटा में एक एक संक्रमित की मौत हो गई।

रामसिंह

वार्ता

More News
लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

लाेकसभा चुनाव में उदयपुर सुरक्षित सीट पर दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला

22 Apr 2024 | 9:48 PM

उदयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में उदयपुर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस के बीच दो पूर्व अधिकारियों में मुख्य मुकाबला होने के आसार है।

see more..
image