Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पश्चिम बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, संक्रमण के 2964 नये मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, संक्रमण के 2964 नये मामले

कोलकाता 25 अगस्त (वार्ता) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 58 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2909 हो गया, जबकि इस संक्रमण के 2964 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 141801 हो गयी।

राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 27349 सक्रिय मामले हैं, जबकि 114543 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। रोज्य में कोरोना रिकवरी रेट 79.10 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 37524 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई और इसके बाद राज्य में अब तक 1634102 सैंपलों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

राज्य में कोरोना से सबसे अधिक मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई है। इस जिले में इसके कारण 677 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं हावड़ा जिले में 340, दक्षिण 24 परगना में 178, हुगली में114. दार्जिलिंग 63, पश्चिम और पूर्वी मिदनापुर में क्रमशः 35 और 49, मालदा 33,

मुर्शिदाबाद 34, नादिया 31, पश्चिम बर्धमान 26, पूर्वी बर्धमान में 17, जलपाईगुड़ी में 30, उत्तर दिनाजपुर में 20, दक्षिण दिनाजपुर में 23, वीरभूम में 12, अलीपुरद्वार में 9, कलिम्पोंग में 3, कूच बिहार में 5, पुरुलिया में 1, झारग्राम में 2 और बांकुरा में 3 लोगों की मौत हुई है।

संतोष

वार्ता

image