Friday, Apr 19 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में 59 कोरोना संक्रमण के नये मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी में 59 कोरोना संक्रमण के नये मामले, एक की मौत

पुड्डुचेरी, 13 अक्टूबर(वार्ता) पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 59 नये मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 127210 और मृतकों की संख्या 1849 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड 19 स्थिति के अनुसार,कल कुल 4819 लोगों के नमूने कोरोना संक्रमण जांच के लिये भेजे गए थे जिसमें से 59 लोग संक्रमित पाये गये।

पुड्डुचेरी से 33, कराईकाल से 10, यानम से 07 और माहे से 09 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 24 लोग स्वस्थ हुये हैं जिसमें पुड्डुचेरी से 15, कराईकाल से 03 और माहे से 06 मरीज शामिल है। वर्तमान में पुड्डुचेरी में 70, कराईकाल में 10 यानम में 03 और माहे में 08 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पुड्डुचेरी के चारों क्षेत्रों में 560 करोना संक्रमितों का इलाज घर पर चल रहा है।

प्रदेश में अभी तक 127210 संक्रमितों में से 124710 लोगों स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 1849 मरीजों की मौत हो गयी। वर्तमान में प्रदेश में कुल 651 मामले सक्रिय है। इस दौरान प्रदेश में संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत ,मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.03 प्रतिशत रही है । टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 1063123 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।

देव जितेन्द्र

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image