Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 6,179 नए मामले

मराठवाडा क्षेत्र में कोरोना के 6,179 नए मामले

औरंगाबाद, 08 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 6,179 नये मामले सामने आए है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 91 मरीजों की मौत हो गई।

सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,407 नये मामले सामने आये और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1,255 नये मामले सामने आये और 26 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 684 मामले और 12 की मौत, बीड में 587 नये मामले और 10 मौत, जालना में 614 नये मामले और छह की मौत, उस्मानााबद में 468 मामले और पांच की मौत, हिंगोली में 195 नये मामले और एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा लातूर में 969 मामले आये है।

राम

वार्ता

image