Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:57 Hrs(IST)
image
चुनाव


महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 60.5, 65 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र, हरियाणा में छह बजे तक क्रमश: 60.5, 65 फीसदी मतदान

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को मतदान छिटपुट हिंसा को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा और वहां क्रमश: 60.5 एवं 65 फीसदी मतदान हुआ।

पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इन दोनों राज्यों में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान का प्रतिशत कम रहा। हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि महाराष्ट्र में 2014 विधानसभा चुनाव में 63.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।

वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने शाम छह बजे तक प्राप्त जानकारी के आधार पर पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये। महाराष्ट्र विशेषकर मुम्बई में काफी बारिश होने के कारण संभवत: मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन उम्मीद है कि इस बारे में अभी और आंकड़े आयेंगे तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

श्री सिन्हा ने बताया कि हरियाणा में 2014 के लोकसभा चुनाव में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में यह प्रतिशत 70.35 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि देश में 51 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी शांतिपूर्ण रहे और वहां से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। इन सभी सीटों पर औसतन 49.9 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव पर मतदान 45 प्रतिशत रहा। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर 47प्रतिशत होने की खबर है जबकि बिहार की पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा की एक सीट पर 72 प्रतिशत, मेघालय की सीट पर 84.56 प्रतिशत तथा अरुणाचल की एक सीट पर 89.27 प्रतिशत, हिमाचल में 67.97 प्रतिशत, मतदान की खबर है। शेष सीटों के उपचुनाव के मतदान के आंकड़ें आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में 60.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

अरविंद.राम.श्रवण

जारी वार्ता

More News
गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

23 Apr 2024 | 10:14 AM

गांधीनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।

see more..
गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

23 Apr 2024 | 10:14 AM

गांधीनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।

see more..
उत्तराखंड में लोस चुनाव में कुल 57.24 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में लोस चुनाव में कुल 57.24 फीसदी मतदान

22 Apr 2024 | 7:37 PM

देहरादून, 22 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को देहरादून सचिवालय में लोकसभा (लोस) सामान्य निर्वाचन के संबंध में संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण करायी गयी।

see more..
image