Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सब्सिडी के लिए 6043 करोड़ मंजूर

बिहार में उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सब्सिडी के लिए 6043 करोड़ मंजूर

पटना 06 अप्रैल (वार्ता) बिहार सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी के लिए 6043 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की खपत की प्रति इकाई निर्धारित सब्सिडी के लिए 6043 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक की अवधि के लिए प्रतिमाह 503.58 करोड़ रुपये की दर से कुल 6043 करोड़ रुपये रिजर्व बैंक के माध्यम से एनटीपीसी को भुगतान किया जाएगा।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image