Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 605 नये मामले, तीन लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 605 नये मामले,  तीन  लोगों की मौत

औरंगाबाद, 24 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 605 नये मामले सामने आये और तीन मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके बाद हिंगोली में 38 नये मामले दर्ज किए गये और एक व्यक्ति की मौत हुई, उस्मानाबाद में 12 नये मामले और एक व्यक्ति की मौत, औररंगाबाद में 240 नये मामले, जालना में 117 मामले, बीड में 47, लातूर में 46 और परभणी में 29 मामले सामने आये। औरंगाबाद और हिंगोली जिले में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद रात का कर्फ्यू लगाया गया है।

यामिनी

वार्ता

image