Friday, Mar 29 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 6200 नये मामले, 29 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 6200 नये मामले, 29 लोगों की मौत

जयपुर 14 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 6200 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर बुधवार को तीन लाख 81 हजार 292 हो गई वहीं 29 लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 1325 नये मामले राजधानी जयपुर में सामने आए है। इसके अलावा जोधपुर में 820, उदयपुर में 918, कोटा में 646, अजमेर में 247, डूंगरपुर में 191 नये संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार अजमेर में 247, अलवर में 279, बांसवाड़ा में 67, बारां में 89, बाड़मेर में 24, भरतपुर में 71, बीकानेर में 170, बूंदी में 39, चित्तौडगढ़ में 135, चुरू में 42, दौसा में 14, धौलापुर में 42, डूंगरपुर में 191, श्रीगंगानगर में 61, हनुमानगढ़ में 38, जैसलमेर में 11, जालोर में 34, झालावाड़ में 50, झुंझुनू में 46, नागौर में 60, पाली में 22, प्रतापगढ़ में 48, राजसमंद में 126, सवाई माधाोपुर में 114, सीकर में 84, सिरोही में 20, टोंक में 12 नये मामले सामने आए है।

प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 44 हजार 905 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश में 29 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसमें कोटा में पांच, उदयपुर और जयपुर में चार-चार, जोधपुर में तीन और झालावाड़ तथा अजमेर में दो-दो मौतें भी शामिल हैं।

रामसिंह

वार्ता

image