Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले, 18 की मौत

पुड्डुचेरी में कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले, 18 की मौत

पुड्डुचेरी, 31 मई (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह तक संक्रमण के 627 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,04,453 हो गयी है तथा 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1536 पहुंच गया है।

स्वास्थ विभाग की तरफ से आज सुबह जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 7,001 लोगों की रविवार को जांच की गई जिसमें 627 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

नये मामलों मेें 494 मामले पुड्डुचेरी क्षेत्र से, 93 मामले कराईकाल क्षेत्र, 28 मामले यानम तथा 12 माहे क्षेत्र के है। इस दौरान यहां 1,629 लोग कोरोना महामारी से स्वस्थ हुए। इनमें पुड्डुचेरी क्षेत्र से 1,327, कराईकाल क्षेत्र से 207, यानम से 69 तथा माहे क्षेत्र से 26 मरीज ठीक हुए है।

इस समय पुड्डुचेरी क्षेत्र में 1186, कराईकाल क्षेत्र में 187, यानम से 105 तथा माहे क्षेत्र से 63 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 9,606 पॉजिटिव लोग घर में आईसोलेशन रहकर इलाज करा रहे है।

राम, उप्रेती

वार्ता

image