Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:55 Hrs(IST)
image
world


चीन में कोरोना के आयातित 67 नये मामले,6 की मौत

चीन में कोरोना के आयातित 67 नये मामले,6 की मौत

बीजिंग 26 मार्च (स्पूतनिक) चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन विदेशों से आने वाले लोगों 67 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 81,285 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 3287 लोगों की मौत हो चुकी है।
यहां विदेशों से आने वाले वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 541 हो गयी है। शंघाई मेें 18, गुआंगडोन प्रांत में 11, बीजिंग और फुजियान में छह-छह, शांक्शी में 3, झेजियांग, यून्नान एवं जियांगसु में दो-दो, शांडोंग, जिलिन और हेनान में एक-एक तथा अंतर मंगोलिया स्वायत्तशासी क्षेत्र में 12 मामले सामने आये हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 31 प्रांतों में अब तक 81285 लोगों में नये कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 3287 लाेगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 74051 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। अभी भी 3947 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जिनमें से 1235 की हालत अत्यंत गंभीर है।
संजय राम
स्पूतनिक

image