Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उदयपुर में 670 ग्राम की बच्ची को मिला जीवनदान

उदयपुर में 670 ग्राम की बच्ची को मिला जीवनदान

उदयपुर 08 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती केवल 670 ग्राम की नवजात को ढाई महीने के अथक प्रयासों से बचाकर चिकित्सकों ने मिसाल कायम की है।

उदयपुर मेडिकल काॅलेज की एसएनसीयू विंग के चिकित्सकों ने मात्र 670 ग्राम वजन और 26 सप्ताह में समय पूर्व जन्मे नवजात को 75 दिन एसएनसीयू में रखने के बाद मंगलवार को स्वस्थ रूप से छुट्टी दे दी गई। इतने लंबे समय तक सरकारी अस्पताल में किसी नवजात को भर्ती रखने का संभवतः यह पहला मामला है।

राजसमंद जिले के नाथद्वारा के पास ग्राम की देवली बाई ने गत 27 अक्टूबर को बेटी को अपने घर में ही जन्म दिया। प्रसूता का वजन केवल 40 किलोग्राम था तथा 26 सप्ताह की समय से पूर्व जन्मी कन्या का वजन महज 670 ग्राम था। बहुत कम वजन होने के चलते घरवाले उसे नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल लेकर आये। नाथद्वारा से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया था।

जोरा

वार्ता

image