Friday, Apr 19 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना वायरस के 7,178 नये मामले, 5006 हुए स्वस्थ

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 7,178 नये मामले, 5006 हुए स्वस्थ

बेंगलुरु, 08 अगस्त (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक के सर्वाधिक 7,178 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1.72 लाख के पार हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान 5,006 मरीजाें के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की तादाद भी बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,72,102 हो गयी है जबकि अब तक हुए स्वस्थ लोगाें की संख्या 89,238 पहुंच गयी है। इस दौरान 93 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3091 हो गयी।

राजधानी बेंगलुरु शहर अभी भी कोरोना मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां सबसे अधिक 2,665 नये मामले सामने आये। राज्य में फिलहाल 79765 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image