Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
दुनिया


उत्तर फिलीपींस में 7.3 तीव्रता का भूकंप

उत्तर फिलीपींस में 7.3 तीव्रता का भूकंप

मनीला, 27 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) उत्तर फिलीपींस के अबरा प्रांत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान ने यह जानकारी दी।

संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 0843 बजे आये भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 मापी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र लुजोन के मुख्य द्वीप पर लगंगिलंग शहर से करीब दो किमी उत्तर पूर्व में 25 किमी की गहराई में स्थित था।

उन्होंने बताया कि मेट्रो मनीला सहित आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

संस्थान ने बताया कि टेक्टोनिक्स प्रक्रिया के कारण भूकंप के और झटके महसूस किये जायेंगे और इससे नुकसान हो सकता है।

राम

वार्ता/शिन्हुआ

image