Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:41 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद के विधानसभा मार्च के दौरान हुई झड़प में पुलिसकर्मी समेत 70 कार्यकर्ता घायल

राजद के विधानसभा मार्च के दौरान हुई झड़प में पुलिसकर्मी समेत 70 कार्यकर्ता घायल

पटना 23 मार्च (वार्ता) बिहार के मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधानसभा मार्च के दौरान आज हुई झड़प की घटना में पुलिसकर्मी समेत 70 कार्यकर्ता घायल हो गए।

युवा राजद की ओर से बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और पुलिस कानून समेत अन्य जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से राजभवन मार्च विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई एवं विधायक तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में निकाला गया।

पटना जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुरोध किया था कि मार्च निकालकर निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग में ही धरना दें। इसके बावजूद मार्च निकाला गया। गांधी मैदान से मार्च के निकलते ही जेपी गोलंबर पर पहले से बैरिकेडिंग लगाकर दंडाधिकारी की मौजूदगी में बड़ी संख्या में तैनात पुलिस के जवानों ने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा, तभी विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप के वहां पहुंचते ही उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ गए। पुलिस के समझाने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

image