Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 716 नये मामले, संख्या पहुंची 21 हजार पार

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 716 नये मामले, संख्या पहुंची 21 हजार पार

जयपुर, 07 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 716 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 21 हजार 404 हो गयी जबकि 11 और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 472 हो गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, राजधानी जयपुर में 71, बाडमेर में 47, नागौर में 45, अलवर में 39, जालोर में37, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, डूंगरपुर एवं पाली में नौ-नौ, कोटा में आठ, झूंझुनू में पांच, श्रीगंगानगर मे ंचार, सवाई माधोपुर, उदयपुर में तीन-तीन, चुरू, दौसा एवं राजसमंद में दौ-दो, बांसवाडा, बूंदी, जैसलमेर एवं टोंक में एक-एक तथा अन्य राज्य से छह नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 642, अलवर में 797, बांसवाड़ा में 100, बारां में 71, बाड़मेर में 514, भरतपुर में 1852, भीलवाड़ा में 272, बीकानेर 630, बूंदी में 16, चित्तौड़गढ़ में 211, चुरू में 338, दौसा में 184, धौलपुर में 791, डूंगरपुर में 478, श्रीगंगानगर में 64, हनुमानगढ 110, जयपुर में 3644, जैसलमेर में 116, जालोर में 487, झालावाड़ में 378, झुंझुनू में 415, जोधपुर में 3213, कोटा में 753, नागौर में 791, पाली में 1303, प्रतापगढ़ में 139, राजसमंद 319, सवाई माधोपुर में 116, सीकर में 658, सिरोही में 620, टोंक में 209, उदयपुर में 795, अन्य राज्यों से 145 संक्रमित हैं।

राज्य में अब तक नौ लाख 40 हजार 758 लोगों के सैंपल लिये गये जिसमें से 21 हजार 404 पाॅजिटिव आये वहीं नौ लाख 15 हजार 326 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आयी है। इसके अलावा 4020 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है वही 4357 मामले एक्टिव हालात में है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
image