Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:49 Hrs(IST)
image
दुनिया


बंगलादेश में कोरोना से 73 बीएनपी नेताओं की मौत

बंगलादेश में कोरोना से 73 बीएनपी नेताओं की मौत

ढाका, 25 जून (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के 284 नेता एवं कार्यकर्ता संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 73 की अब तक मौत हो चुकी है।

बीएनपी के महासचिव मिर्जा फकरूल इस्लाम आलमगिर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अधिकारी नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में श्री फकरूल ने कहा कि चीन के विशेषज्ञों का दावा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंगलादेश ने कोई तैयारी ही नहीं की थी।

इस बीच बंगलादेश में कोरोना के 3946 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 126606 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1621 हो गयी।

इस दौरान 1829 और लोगों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 50000 के पार हो गयी है। देश में कोरोना का पहला मामला आठ मार्च को सामने आया था तब से मामले रूकने का नाम नहीं ले रही है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image