Friday, Mar 29 2024 | Time 04:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7822 नए मामलों की पुष्टि

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7822 नए मामलों की पुष्टि

विजयवाडा, 03 अगस्त (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 7,822 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को 1.66 लाख के पार पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 7822 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,586 हो गयी है। इस दौरान 63 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,537 तक पहुंच गया है। इस अवधि में 5,786 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 88,672 तक पहुंच गयी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 76,377 सक्रिय मामले हैं। इन सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

राज्य में कोरोना नमूनों के परीक्षण की संख्या 20.70 लाख तक पहुंच गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश संक्रमण के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु इस मामले में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जहां संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं। आंध्र प्रदेश ने कोरोना वायरस संक्रमण मामले में दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image