Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


800 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

सुपौल, 31 मार्च (वार्ता) भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के सुपौल जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 214 के निकट से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब 800 बोतल नेपाली शराब जब्त की है।
बल के 45वीं वाहिनी के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की एक खेप स्तंभ संख्या 214 के निकट से भारतीय प्रभाग में छुपाकर रखी हुई है। इसी आधार पर मौके पर पहुंचे बल के जवानों ने मक्के के खेत से 800 बोतल नेपाली शराब जब्त की। इस सिलसिले में तस्कर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गयी है, जो सुपौल जिले का ही रहने वाला है।
श्री गुप्ता ने बताया कि शराब को उचित कागजी कार्यवाही के बाद उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया ।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image