Friday, Mar 29 2024 | Time 01:00 Hrs(IST)
image
खेल


2019 विश्वकप में पदार्पण करेंगे 81 खिलाड़ी

2019 विश्वकप में पदार्पण करेंगे 81 खिलाड़ी

नयी दिल्ली , 23 मई (वार्ता) इंग्लैंड की ज़मीन पर 30 मई से होने जा रहे 12वें आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 टीमों में 81 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो इस मेगा टूर्नामेंट में पदार्पण करने का अपना सपना पूरा करेंगे।

विश्वकप में 10 टीमों के कुल 150 खिलाड़ी उतरेंगे जिसमें 81 खिलाड़ियों का यह पहला विश्वकप होगा। इनमें एक वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन से लेकर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस विश्वकप में पहली बार उतरेंगे। इन 81 खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने 10 से कम वनडे खेले हैं लेकिन विश्वकप में उतरने जा रहे हैं।

इस मेगा टूर्नामेंट के लिये सभी 10 देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल मैदान पर होगा। इस महा संग्राम का आखिरी मुकाबला ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा।

विश्वकप में पदार्पण करने जा रहे खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

आस्ट्रेलिया: गत चैंंपियन आस्ट्रेलियाई टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्वकप में अपना पदार्पण करेंगे। आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफगानिस्तान से होना है। आस्ट्रेलियाई टीम के 9 खिलाड़ियों में उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोयनिस, जाए रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, नाथन कोल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा और नाथन लियोन शामिल हैं।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image