Friday, Mar 29 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 816 नये मामले, 69 की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 816 नये मामले, 69 की मौत

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 816 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या 10,04,875 हो गयी तथा 69 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 7,697 हो गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान दर्ज नये मामलों में से क्वारंटीन केंद्रों में रह रहे 475 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तथा 341 मामले स्थानीय संपर्क के थे। जांच सकारात्मकता दर 1.17 फीसदी रही।

राज्य के दो तटवर्ती जिलों खोरधा और कटक में ही पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 49.8 फीसदी नये मामले दर्ज किये गये। खोरधा में 291 नये और कटक में 116 मामले दर्ज किये गये।

इस दौरान राज्य के चार जिलों बौद्ध, गजपति, नवरंगपुर और सुवर्णपुर में इस दौरान एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया।

खोरधा जिले में अब तक सर्वाधिक 1,59,373 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद कटक जिले का स्थान है जहां अब तक 90,305 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

गुरुवार को 764 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,854 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,271 रह गयी है। इस मामले में खोरधा में 3,253 और कटक जिले में 1,260 सक्रिय मामले हैं जो पूरे राज्य का 55 फीसदी है।

इस बीच, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 50 लाख से अधिक नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज को सफलतापूर्वक देने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की है।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image