Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 86 नए मामले

मराठवाड़ा में कोरोना के 86 नए मामले

औरंगाबाद 08 जुलाई (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में लातूर, उस्मानाबाद, जालना, हिंगाेली और बीड जिलों से कोरोना संक्रमण के 86 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों में से 13 मामले जालना जिले से आए है जिसके बाद जिले में कोरोना मामलों की संख्या 813 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत की रिपोर्ट मिली है।

इसके अलावा मंगलवार रात को लातूर जिले में कोरोना के 40 नए मामलों का पता चला जिससे कुल मामलों की संख्या 539 तक पहुंच गयी जबकि अभी तक जिले में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंगोली जिले में कल रात कोरोना के तीन नए मामलों की रिपोर्ट मिली है और कुल मामले 300 तक पहुंच गये जबकि 263 मरीज ठीक हो गये और 37 का उपचार किया जा रहा है।

उस्मानाबाद जिले में 17 नए मामलों की सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 311 हो गयी जिनमें से 200 स्वस्थ हो चुके है और 14 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी है, जबकि 97 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

बीड जिले के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

उप्रेती, यामिनी

वार्ता

image