Friday, Mar 29 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 871 नये मामले, 15 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 871 नये मामले, 15 लोगों की मौत

औरंगाबाद 04 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 871 नये मामले सामने आये और 15 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल के समय में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते मामलों के बीच एक दिन में आने वाला यह सबसे अधिक मामला है।

सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र की गयी जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 371 नये मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद बीड में 80 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई। जालना में 192 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हो गई। लातूर में 48 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 36 नये मामले आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। नांदेड़ में 69, परभणी में 59 और उस्मानाबाद में 16 नये मामले सामने आये हैं।

प्रियंका

वार्ता

image