Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की जेलों में 89 कैदी एड्स से पीड़ित

बिहार की जेलों में 89 कैदी एड्स से पीड़ित

पटना 01 दिसंबर (वार्ता) बिहार की जेलों में एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम) से पीड़ित कैदियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, जहां 4010 कैदियों के रक्त की जांच में 89 में एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वायरस) का संक्रमण पाया गया है।

जेल महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने आज यहां बताया कि बिहार की अलग-अलग जेलों में बंद चार हजार से अधिक कैदियों के रक्त की जांच कराई गई, जिनमें से 89 एड्स से पीड़ित पाए गए। उन्होंने बताया कि इन पीड़ित कैदियों का अलग-अलग केंद्रों में इलाज करवाया जा रहा है। जांच के दौरान 122 कैदियों में यक्षमा (टीबी) के संक्रमण का भी पता चला है।

श्री मिश्रा ने कहा कि कई व्यक्ति तो जेल आने के पहले से ही एचआईवी संक्रमित थे जबकि कुछ कैदियों में यह संक्रमण जेल में आने के बाद फैला है। उन्होंने कहा कि संभवत: अप्राकृतिक यौनाचार भी कैदियों के एड्स से पीड़ित होने का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य की जेलों में बंद कैदियों में एचआईवी-एड्स के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

सूरज

जारी (वार्ता)

image