Friday, Apr 19 2024 | Time 08:34 Hrs(IST)
image
खेल


एशियाड में 9 साल की नोवेरी सबसे छोटी तो 85 वर्षीय यांग उम्रदराज़ एथलीट

एशियाड में 9 साल की नोवेरी सबसे छोटी तो 85 वर्षीय यांग उम्रदराज़ एथलीट

जकार्ता, 18 अगस्त (वार्ता) इंडोनेशिया में शनिवार से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों में फिलीपींस के कोंग टी यांग सबसे उम्रदराज़ एथलीट होंगे जबकि इंडोनेशिया की अलीका नोवेरी सबसे युवा एथलीट हैं और दोनों के बीच उम्र का अंतर 76 वर्ष का है।

85 साल के फिलीपींस के ब्रिज खिलाड़ी का जन्म 1933 में हुआ था जबकि स्केटबोर्डर अलीका मात्र नौ साल की हैं जिनका जन्म 2009 में हुआ है। मौजूदा एशियाई खेलों में इन दोनों ही खेलों को पहली बार शामिल किया गया है। एशियाड में दोनों ही खेलों के लिये उम्र की कोई सीमा नहीं है हालांकि स्केटबोर्डर और ब्रिज खेलों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ स्वयं उम्र का पैमाना तय करते हैं।

ताश के खेल में शारीरिक क्षमता के बजाय मानसिक मजबूती की जरूरत होती है इसलिये पुरूष और महिला दोनों वर्गों मेें ही उम्रदराज़ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ब्रिज में यांग के अलावा 82 वर्षीय सिंगापुर के ला चुन एनजी और मलेशिया के 81 वर्षीय हंग फोंग ली भी 80 साल से अधिक उम्र के एथलीट अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।

एशियाड में इस बार ब्रिज में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा जिसमें 11 खिलाड़ी 70 से 79 आयु वर्ग के हैं जिसमें इंडोनेशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बम्बांग हर्ताेनो भी शामिल हैं जो 79 वर्ष के हैं। इसके अलावा ब्रिज के खेल में 30 खिलाड़ियों की उम्र 60 से 69 वर्ष के बीच में है।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image