Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 9046 नये मामले, 37 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना के 9046 नये मामले, 37 लोगों की मौत

जयपुर 17 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में वेश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 9046 नये मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर चार लाख पार कर गयी जबकि रिकार्ड़ 37 संक्रमितों की मौत हो गयी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 1484 नये मामले राजधानी जयपुर में, जोधपुर में 1265, कोटा में 1046 तथा उदयपुर में 783 नये मामले सामने आये है।

इसके अलावा अजमेर से 301, अलवर से 591, बांसवाड़ा से 62, बारां से 146, बाड़मेर से 62, भरतपुर से 91 और भीलवाड़ा से 407 नए मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर से 326, बूंदी से 47, चित्तौड़गढ़ से 283, दौसा से 130, चूरू से 168, धौलपुर से 117, डूंगरपुर से 255, गंगानगर से 76, हनुमानगढ़ से 63, जैसलमेर से 47, जालोर से 43, झालावाड़ से 88, झुंझुनू से 68, करौली से 65, नागौर से 82, पाली से 62, प्रतापगढ़ से 70, राजसमंद से 195, सवाईमाधोपुर से 209, सीकर से 182, सिरोही से 100, टोंक से 129 नये मामले सामने आये है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 59 हजार 999 हो गई हैै। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 3109 पहुंच गया। जोधपुर में रिकार्ड़ 17 संक्रमितों की मौत हो गयी जबकि उदयपुर, जयपुर में तीन-तीन, करौली एवं सीकर में दो-दो, भीलवाड़ा, अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जालौर भीलवाड़ा एवं कोटा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी।

रामसिंह

वार्ता

image