Friday, Mar 29 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 916 नए मामले, 26 की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 916 नए मामले, 26 की मौत

औरंगाबाद 01 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 916 नए मामलों की पुष्टि की गयी तथा इस दौरान संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गयी।

मराठवाड़ा के आठ जिलों में 26 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 842 हो गयी है तथा अब तक कुल 23,484 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात हालांकि यह है कि इस क्षेत्र में अब तक 15000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए है और शेष संक्रमितों का उपचार दिया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से यूनीवार्ता को प्राप्त आधिकरिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक 281 मामले सामने आये और इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है।

इसके अलावा उस्मानाबाद में 174 नए मामले और पांच मौत, लातूर में 121 नए मामले और पांच की मौत, नांदेड़ में 154 नए मामले और तीन की मौत,जलना में 62 नए मामले और तीन की मौत तथा बीड में 50 नए मामले और दो लोगों की मौत हुयी है जबकि हिंगोली में 56 नए मामले और एक मौत और परभणी में कोरोना वायरस 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

जतिन, यामिनी

वार्ता

image