Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कोरोना के 930 नए मामले, 21 की मौत

पुड्डुचेरी में कोरोना के 930 नए मामले, 21 की मौत

पुड्डुचेरी, 30 मई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 930 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,826 हो गयी है तथा 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1518 पहुंच गया है।

स्वास्थ विभाग की तरफ से रविवार को जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 8,437 लोगों की शनिवार को जांच की गई जिसमें 930 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

नये मामलों मेें 743 मामले पुड्डुचेरी क्षेत्र से, 143 मामले कराईकाल क्षेत्र, 24 मामले यनम तथा 20 मामले माहे क्षेत्र के है। इस दौरान यहां 1,895 लोग कोरोना महामारी से स्वस्थ हुए। इनमें पुड्डुचेरी क्षेत्र से 1,543, कराईकाल क्षेत्र से 245, यानम से 71 तथा माहे क्षेत्र से 34 मरीज ठीक हुए है।

इस समय पुड्डुचेरी क्षेत्र में 1,253, कराईकाल क्षेत्र में 200, यनम से 102 तथा माहे क्षेत्र से 80 मरीजों का इलाज चल रहा है।इसके अलावा 10,532 पॉजिटिव लोग घर में आईसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे है।

राम जितेन्द्र

वार्ता

More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image