Thursday, Apr 18 2024 | Time 11:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में 99,242 स्वास्थ्य कर्मियाें को लगाए गए टीके

महाराष्ट्र में 99,242 स्वास्थ्य कर्मियाें को लगाए गए टीके

मुंबई 24 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में शनिवार रात तक राज्य के 290 केन्द्रों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में कम से कम 24,282 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यान ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि राज्य में अभी तक 99,242 लोगों को कोरोना को टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि राज्य के गोंडिया जिले में सबसे अधिक संख्या में टीककारण किया गया है। गडचिरोली, वर्धा, अमरावती, जालना, बीड, हिंगोली, नांदेड और उस्मानाबाद जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी उच्च स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है।

उप्रेती टंडन

वार्ता

image