Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य


सोपोर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

सोपोर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

श्रीनगर 13 सितम्बर(वार्ता) उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया तथा आंसूगैस के गोले छोड़े।

इस बीच प्रशासन ने किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर सोपोर में भारत संचार निगम लिमिटेड समेत सभी सेल्यूलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद करवा दिये। उत्तरी कश्मीर में ट्रेन सेवायें पहले ही स्थगित कर दी गयी है तथा शैक्षिणिक संस्थानें भी बंद कर दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सुबह शुरू हुई मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों के लोग वहां पहुंचे तथा पथराव करने लगे। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच झड़प जारी थी।

टंडन

वार्ता

image