Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:17 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


तीन पीढ़ियों से हिंदी के विकास में जुटा है जौनपुर का एक परिवार

तीन पीढ़ियों से हिंदी के विकास में जुटा है जौनपुर का एक परिवार

लोलारक दूबे से

जौनपुर, 09 जनवरी (वार्ता) पूर्वी उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में एक परिवार की तीन पीढ़ियां हिन्दी भाषा के विकास में निरंतर जुटी हुयी हैं।

जिले में मछलीशहर तहसील के बरसठी ब्लॉक अंतर्गत सरावां गाँव निवासी एवं सम्प्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव अपने पिता राम शिव मूर्ति यादव,पत्नी आकांक्षा यादव और पुत्रियों अक्षिता और अपूर्वा के साथ हिन्दी हिंदी की अभिवृद्धि के लिए न सिर्फ प्रयासरत हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर कई बार सम्मान भी ग्रहण कर चुके हैं। परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ मिल कर हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रही हैं।

देश-दुनिया की तमाम पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ कृष्ण कुमार यादव की सात और पत्नी आकांक्षा की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस परिवार का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी है।

‘दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दम्पति’ सम्मान से विभूषित यादव दम्पति को नेपाल, भूटान और श्रीलंका में आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन' में “परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” सहित अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है। जर्मनी के बॉन शहर में ग्लोबल मीडिया फोरम (2015) के दौरान 'पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड' श्रेणी में आकांक्षा यादव के ब्लॉग 'शब्द-शिखर' को हिंदी के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी में अध्ययनरत इनकी दोनों बेटियाँ अक्षिता (पाखी) और अपूर्वा भी इसी राह पर चलते हुए अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के बावजूद हिंदी में सृजनरत हैं। अपने ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' के लिये अक्षिता को भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है, वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन, श्रीलंका (2015) में भी अक्षिता को “परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया गया। अपूर्वा ने भी कोरोना महामारी के दौर में अपनी कविताओं से लोगों को सचेत किया।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि, सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। वहीं, सुश्री आकांक्षा यादव का मानना है कि हिन्दी भाषा भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम होने के साथ-साथ भारत की भावनात्मक एकता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। आप विश्व में कहीं भी हिन्दी बोलेगें तो आप एक भारतीय के रूप में ही पहचाने जायेंगे।

सं प्रदीप

वार्ता

image