मनोरंजनPosted at: Nov 18 2024 6:45PM आयुष्मान खुराना की यूएस टूर पर एक फैन ने फेंके डॉलर, आयुष्मान ने दान करने की अपील की
मुंबई, 18 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने यूएस टूर पर एक फैन के स्टेज पर फेंके गये पैसे को चैरिटी में दान करने की अपील की है।
आयुष्मान खुराना इस समय अपने बैंड 'आयुष्मान भव' के साथ अमेरिका में म्यूजिक टूर कर रहे हैं। शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस में शानदार परफॉर्मेंस के साथ आयुष्मान को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।हाल ही में न्यूयॉर्क में उनके एक कंसर्ट के दौरान, एक फैन ने उनके इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर डॉलर फेंक दिए। आयुष्मान ने शो को रोकते हुए इस इशारे को शालीनता से संभाला और उस व्यक्ति से विनम्रता पूर्वक अनुरोध किया कि यह पैसे किसी चैरिटी में दान करें।
आयुष्मान का यह व्यवहार प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है। लोग उनके हावभाव और संदेश की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस घटना से लाइव इवेंट्स में कलाकारों और उनके प्रदर्शन का सम्मान करने का महत्व लोगों तक पहुंचेगा।
प्रेम
वार्ता