Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


साथी पर हमला करने पर शहादत पर पांच साल का प्रतिबंध

साथी पर हमला करने पर शहादत पर पांच साल का प्रतिबंध

ढाका, 19 नवम्बर (वार्ता) बंगलादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को अपने साथी खिलाड़ी अराफात सनी जूनियर पर हमला करने पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है जिसमें दो वर्ष की सजा निलंबित है।

नेशनल क्रिकेट लीग के खुलना में खेले गए मैच के दौरान शहादत ने अपने टीम साथी सनी पर मैदान में हमला किया था।दोनों के बीच गेंद की चमक को लेकर बहस हो गयी थी। सनी ने शहादत के लिए गेंद पर चमक लाने से इंकार कर दिया था।

ढाका डिवीजन के 33 वर्षीय खिलाड़ी शहादत को इस घटना के बाद खुलना डिवीजन के खिलाफ मैच से हटा लिया गया था। ढाका के खिलाड़ियों ने शहादत के पकड़ कर सनी से दूर किया था। उनका यह अपराध लेवल चार श्रेणी के तहत आता है जिसके लिए बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर एक लाख बंगलादेशी टका (लगभग 1200 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। शहादत इस सजा के खिलाफ 26 नवम्बर तक अपील कर सकते हैं।

शहादत ने बंगलादेश के लिए 2005 से 2015 तक 38 टेस्ट, 51 वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं। उन्हें 2015 में अपने घरेलू नौकर को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके लिए उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था।

राज

वार्ता

image