राज्यPosted at: Nov 7 2024 10:25PM वापी में कंपनी में लगी भीषण आग, सात झुलसे
वापी, 07 नवंबर (वार्ता) गुजरात में वलसाड जिले के वापी जीआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को एक कंपनी में अचानक भीषण आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी और सात लोग झुलस गये।
पुलिस ने बताया कि रिक्टर थेमिस मेडिकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में सुबह किसी कारण से आग लग गयी। इस हादसे में सात लोग झुलस गये। उन्हें अस्पताल में उपचार देकर छुट्टी दे दी गयी है। करीब पांच घंटे से आग पर बुझाने का काम जारी है।
अग्निशमन अधिकारी वी जी चावडा ने यूनीवार्ता को बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की कुल 11 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है, लेकिन 'कूलिंग प्रक्रिया अभी जारी है,जिसमें लगभग एक घंटा और लग सकता है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनिल.श्रवण
वार्ता