Friday, Dec 6 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

पीलीभीत में गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

पीलीभीत 01 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कल दीपावली की रात नगर पीलीभीत की घनी आबादी वाले क्षेत्र में व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया।

आईटीसी के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद अन्य दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। गोदाम के अंदर से आग के गोलों के बीच विस्फोट की आवाजें भी आ रही थी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने मीडिया को बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम कार्रवाई में जुट गई। शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता लगाने को घटना की जांच की जा रही है।

नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहल्ला खकरा में आईटीसी गोदम में आग लगी। यह गोदाम तिरुपति गोल्डन कॉलोनी निवासी हर्षित अग्निहोत्री का है। जो आईटीसी (इंडियन टोबेको कंपनी) प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। कल देर रात आतिशबाजी के दौरान अचानक गोदाम में पटाखों की चिंगारी पड़ गयी और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग के दौरान बीच बीच में विस्फोट की गूंज की सुनी गयी।

इसकी सूचना पाकर गोदाम मालिक हर्षित अग्निहोत्री और शाहजहांपुर निवासी दीपांशु मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी।

गोदाम मालिक हर्षित अग्निहोत्री के अनुसार गोदाम में आईटीसी कंपनी के करोड़ों कीमत के विभिन्न उत्पाद रखे थे। उनके अनुसार 75 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

सं. उप्रेती

वार्ता

More News
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image