Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
दुनिया


किम जोंग की निगरानी में उ.कोरिया ने किया रॉकेट प्रणाली का परीक्षण

किम जोंग की निगरानी में उ.कोरिया ने किया रॉकेट प्रणाली का परीक्षण

मास्को 01 अगस्त (स्पूतनिक) उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग उन की निगरानी में शक्तिशाली बहुउद्देशीय रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली का परीक्षण किया है।

दक्षिण काेरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने गुरुवार को यह जानकारी दी। योनहाप के मुताबिक उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इस परीक्षण की पुष्टि की है।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने बुधवार तड़के कम दूरी तक मार करने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

दक्षिण कोरिया की सेना जेसीएस के मुताबिक इन मिसाइलों की मारक क्षमता करीब 250 किलोमीटर थी। मिसाइलें 30 किलोमीटर की ऊंचाईं तक गईं। प्योंगयांग ने यह परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले सैन्य अभ्यास को रोकने के उद्देश्य से किया था। इस परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई थी।

गौरतलब है कि जून में किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात हुई थी जिसमें दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर जल्द बातचीत शुरू करने को लेकर सहमति जताई थी।

 

image