Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार जब्त

कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार जब्त

श्रीनगर 29 मार्च (वार्ता) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के सीमांत शहर कर्नाह में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से भारी मात्रा में हथियार तथा गोले बारूद बरामद किये।

पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार को बताया कि सेना और पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कर्नाह में ताड इलाके के धानी गांव में संयुक्त अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने में काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच एके 47 राइफल, छह मैगजीन, सात पिस्तौल तथा नौ मैगजीन बरामद किये गये।

इस संबंध में कर्नाह थाना में एक मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच, हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी से इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में किसी भी संभावित अप्रिय घटना विफल कर दी गयी है और आतंकवादी संगठनों की नापाक इरादों को भी नाकाम कर दिया है।

संजय, संतोष

वार्ता

More News
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image