Friday, Apr 19 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


महिलाओं के कल्याण के लिए बिहार के बजट में 30874.49 करोड़ का प्रावधान

महिलाओं के कल्याण के लिए बिहार के बजट में 30874.49 करोड़ का प्रावधान

पटना 25 जुलाई (वार्ता) महिलाओं के कल्याण एवं उनके सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध बिहार सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में महिलाओं को 15.40 प्रतिशत की हिस्सेदारी देते हुये 30874.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है ।

उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज विधानसभा में भोजनावकाश के बाद वित्त वर्ष 2019-20 के जेंडर बजट की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए कुल बजट का 15.40 प्रतिशत यानि 30874.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बिहार सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2008-09 में शुरू की गई जेंडर बजट ने राज्य में महिला कल्याण की दिशा में महती भूमिका निभाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2014-15 में महिलाओं के लिए जहां 125798 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, जो कुल बजट का 10.8 प्रतिशत था। लेकिन, इसके अगले वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कुछ कम राशि 11127 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 में महिलाओं के लिए 15077 करोड़ रुपये दिये गये।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image