Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:39 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


उत्तरप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए तैयार होगा कुशल कार्यबल

उत्तरप्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए तैयार होगा कुशल कार्यबल

नयी दिल्ली 13 मई (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी से उत्तरप्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आज यहां मुलाकात की और राज्य में कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने मुलाकात के दौरान उत्तरप्रदेश में युवाओं के कौशल विकास की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। बैठक में श्री महाना ने बताया कि राज्य सरकार ने क्षेत्र में तीन आैद्योगिक क्षेत्रों का चयन किया है। ये औद्योगिक क्षेत्र नोएडा, आगरा और कानपुर में हैं। श्री रूडी ने कहा, ‘‘ कौशल विकास के तहत ऐसे कई पाठ्यक्रम पेश किए गए हैं जो उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुसार राष्ट्रीय कौशल गुणवत्ता के अनुसार हैं। हमारी यह पहल बेहतर नौकरियों की तलाश में उत्तरप्रदेश से युवाओं के पलायन की समस्या को भी हल करेगी और राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगी।’’ उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कुशल श्रमिकों की मांग को पूरा करने के लिए कुशल कार्यबल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र विशेष के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गयी है। बैठक में उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। सत्या जितेन्द्र वार्ता

There is no row at position 0.
image