Friday, Apr 19 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


आर्देशिर ईरानी ने बनायी थी पहली बोलती फिल्म

आर्देशिर ईरानी ने बनायी थी पहली बोलती फिल्म

(पुण्यतिथि 14 अक्तूबर के अवसर पर )

मुंबई 13 अक्तूबर (वार्ता) बोलती फिल्मों के आविष्कारक आर्देशिर ईरानी ने न केवल फिल्म निर्माण की प्रतिभा से बल्कि निर्देशन,अभिनय,लेखन फिल्म एवं छायांकन से भी सिने प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया।

14 मार्च 1931 में मुंबई के मैजिस्टिक सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की काफी भीड़ जमा थी। टिकट खिडकी पर दर्शक टिकट लेने के लिये मारा मारी करने पर आमादा थे। चार आने के टिकट के लिये दर्शक चार से पांच रूपये तक देने के लिये तैयार थे। इसी तरह का नजारा लगभग 18 वर्ष पहले दादा साहब फाल्के की फिल्म ‘राजा हरिश्रचंद्र’ के प्रीमियर के दौरान भी हुआ था। लेकिन आज बात ही कुछ और थी। सिने दर्शक पहली बार रूपहले पर्दे पर सिने कलाकारों को ‘बोलते’देखने वाले थे।

सिनेमा हॉल के गेट पर एक शख्स दर्शकों का स्वागत करके उन्हें अंदर जाकर सिनेमा देखने का निमंत्रण दे रहे थे। वह केवल इस बात पर खुश थे कि उन्होंने भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ का निर्माण किया है लेकिन तब उन्हें भी पता नहीं था कि उन्होंने एक इतिहास रच दिया है और सिने प्रेमी उन्हें सदा के लिये बोलती फिल्म के जन्मदाता के रूप में याद करते रहेंगे।

पांच दिसंबर 1886 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्में श्री ईरानी ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद मुंबई के जे.जे.आर्ट स्कूल में कला का अध्ययन किया। इसके बाद वह बतौर अध्यापक काम करने लगे। बाद में उन्होंने केरोसिन इंस्पेक्टर के रूप में भी कुछ दिन काम किया। केरोसिन इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़कर वह पिता के बाद्य यंत्र के व्यवसाय में हाथ बंटाने लगे। इस सिलेसिले में उनका संपर्क कई विदेशी कंपनियों से हुआ और जल्द ही वह विदेशी फिल्मों का आयात करके उन्हें प्रदर्शित करने लगे। इसी दौरान उनके काम से खुश होकर अमेरिकी यूनिवर्सल कंपनी ने उन्हें पश्चिम भारत में अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त कर दिया। कुछ समय के बाद श्री ईरानी ने महसूस किया कि फिल्मी दुनिया में जगह बनाने के लिये खुद का स्टूडियों होना चाहिये।

उन्होंने वर्ष 1914 में अब्दुल अली और यूसूफ अली के सहयोग से मैजेस्टिक और अलेक्जेंडर थियेटर खरीदे। वर्ष 1920 में उन्होंने अपनी पहली मूक फिल्म ‘नल दमयंती’ का निर्माण किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात दादा

साहब फाल्के की कंपनी ‘हिंदुस्तान फिल्म्स’के पूर्व प्रबंधक भोगी लाल दवे से हुयी। उन्होंने उनके साथ मिलकर ‘स्टार फिल्म्स की स्थापना की। ‘स्टार फिल्म्स’ के बैनर तले सबसे पहले उन्होंने फिल्म ‘वीर अभिमन्यु’ का निर्माण किया। फिल्म के निर्माण में उस सस्ते जमाने में लगभग 10000 रूपये खर्च हुये। ‘स्टार फिल्म्स’ के बैनर तले 17 फिल्मों का निर्माण करने के बाद श्री ईरानी और श्री दवे ने एक साथ काम करना बंद कर दिया।

             वर्ष 1924 में आर्देशिर ईरानी ने मैजेस्टिक फिल्म्स की स्थापना की। मैजेस्टिक फिल्मस के बैनर तले उन्होंने बी.पी.मिश्रा और नवल गांधी को बतौर निर्देशक काम करने का मौका दिया। स्टार फिल्म्स के रहते हुये जिस तरह उन्होंने मेजेस्टिक फिल्मस की स्थापना की और दोनों का कार्य विभाजन किया उससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों बैनरों का निर्माण उन्होंने अपनी कंपनी की संख्या बढाने के लिये नहीं किया था बल्कि किसी खास उदेश्य से किया था।

स्टार फिल्म्स के बैनर तले जहां उन्होंने पौराणिक और धार्मिक फिल्मों का निर्माण किया वही मैजेस्टिक फिल्म्स के बैनर तले उन्होंने हॉलीवुड की शैली में ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया। मैजेस्टिक फिल्म्स के बैनर तले उन्होने 15 फिल्मों का निर्माण किया लेकिन बाद में कुछ कारणों से उन्होंने यह कंपनी भी बंद करनी पडी।

वर्ष 1925 में आर्देशिर ईरानी ने इंपीरियल फिल्म्स की स्थापना की और इसी के बैनर तले उन्होंने पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’का निर्माण किया। फिल्म के निर्माण में लगभग 40000 रूपये खर्च हुये जो उन दिनों काफी बड़ी रकम समझी जाती थी। फिल्म की जबर्दस्त सफलता के बाद उन्होंने इम्पीरियल फिल्म्स के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण किया।


        फिल्म ‘आलम आरा’ की रजत जंयती पर फिल्म जगत में जब उन्हें पहली बोलती फिल्म के जन्मदाता के रूप में सम्मानित किया गया तो उन्होंने कहा ,“मैं नहीं समझता कि पहली भारतीय बोलती फिल्म के लिये मुझे सम्मानित करने की जरूरत है।मैंने वही किया जो मुझे अपने राष्ट्र के लिये करना चाहिये था।” श्री ईरानी सदा कुछ नया करना चाहते थे। इसी के तहत उन्होंने फिल्म ‘कालिदास’का निर्माण किया। फिल्म में दिलचस्प बात यह थी कि

संवाद तमिल भाषा में थे जबकि फिल्म के गीत तेलुगु में थे। हालांकि इसके लिये उनकी काफी आलोचना हुयी लेकिन उनका मानना था कि तेलुगु भाषा संस्कृत के काफी नजदीक है और गीतों में यदि तेलुगु

का इस्तेमाल किया जाये तो कालिदास के भाव को सही तरीके से अभिव्यक्त किया जा सकता है। फिल्म के

प्रर्दशन के बाद उनका यह प्रयोग सफल रहा और फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।

वर्ष 1934 में श्री ईरानी ने भारत की पहली अंग्रेजी फिल्म‘नूरजहां’का निर्माण किया। वर्ष 1937 एक बार फिर उनके सिने कैरियर का अहम वर्ष साबित हुआ जब उन्होंने भारत की पहली रंगीन फिल्म ..किसान कन्या ..का निर्माण किया। मोती गिडवानी निर्देशिन ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी एस.जियाउद्दीन ने जबकि संवाद और पटकथा लेखक थे उर्दू के प्रसिद्ध कहानीकार सदाउत हसन मंटो.. वर्ष 1938 में आर्देशिर ईरानी ने इंडियन मोशन फिल्मस प्रोडयूसर ऐसोसियएशन की स्थापना की और वह उसके अध्यक्ष बने। इस बीच ब्रिटिश सरकार ने फिल्मों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुये उन्हें ‘खान बहादुर’ के खिताब से सम्मानित किया। वर्ष 1945 में प्रदर्शित फिल्म ‘पुजारी’उनके सिने कैरियर की अंतिम फिल्म थी।

श्री ईरानी ने अपने तीन दशक से भी ज्यादा लंबे सिने कैरियर में लगभग 250 फिल्मों का निर्माण किया जिसमें 150 फिल्में मूक थी। हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्होंने गुजराती ,मराठी ,तमिल ,तेलुगु ,बर्मी ,फारसी तथा

अंग्रेजी फिल्मों का भी निर्माण किया। अपने फिल्म निर्माण और निर्देशन की कला से लगभग तीन दशक तक सिने

प्रेमियों का अपना दीवाना बनाये रखने वाला यह महान फिल्मकार 14 अक्तूबर 1969 को इस दुनिया को अलविदा कह गया।

वार्ता

More News
मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान

मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान

19 Apr 2024 | 10:29 AM

मुंबई, 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग मई में कर सकते हैं।

see more..
आज जो हूं पिता के बलिदानों की वजह से हूं: हुमा कुरैशी

आज जो हूं पिता के बलिदानों की वजह से हूं: हुमा कुरैशी

18 Apr 2024 | 7:45 PM

मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है वह आज जिस मुकाम पर है, वह अपने पिता के बलिदान की वजह से है।

see more..
पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'एल2 एम्पुरान ' के सेट से तस्वीरें शेयर की

पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'एल2 एम्पुरान ' के सेट से तस्वीरें शेयर की

18 Apr 2024 | 7:42 PM

मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी आने वाली फिल्म 'एल2 एम्पुरान ' के सेट से सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।

see more..
अपूर्वा अरोड़ा ने 'फैमिली आज कल' के लिए चुना नो मेकअप लुक

अपूर्वा अरोड़ा ने 'फैमिली आज कल' के लिए चुना नो मेकअप लुक

18 Apr 2024 | 2:11 PM

मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) अभिनेत्री अपूर्वा अरोड़ा ने सीरीज फैमिली आज कल के लिये नो-मेकअप लुक अपनाया था।

see more..
अक्षरा सिंह की फिल्म अक्षरा का गाना ' चलि अइहा घरवा' रिलीज

अक्षरा सिंह की फिल्म अक्षरा का गाना ' चलि अइहा घरवा' रिलीज

18 Apr 2024 | 2:05 PM

मुंबई, 18 अप्रैल (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह की फिल्म अक्षरा का गाना 'चलि अइहा घरवा' रिलीज हो गया है।

see more..
image