Friday, Mar 29 2024 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


आधार के लिए रुपये वसूलने पर होगी कार्रवाई : रविशंकर

आधार के लिए रुपये वसूलने पर होगी कार्रवाई : रविशंकर

नयी दिल्ली 27 जनवरी (वार्ता) इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि आधार पंजीयन के लिए जो पंजीयन केन्द्र लोगों से रुपये ले रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
श्री प्रसाद ने आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि आधार पर पंजीयन और कार्ड जारी करना नि:शुल्क है।
इसके लिए किसी भी व्यक्ति से कोई शुल्क या धनराशि नहीं ली जाती है।
इसके बावजूद यदि कोई आधार पंजीयन केन्द्र इसके लिए रुपये वसूलता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अभी 135 रजिस्ट्रार और 612 पंजीयक एजेंसियाँ आधार पंजीयन में लगी हुयी हैं।
देश में 47,192 आधार पंजीयन केन्द्र हैं जहाँ यह काम हो रहा है।
इनमें से 28,332 स्थायी केन्द्र हैं।
प्रतिदिन सात से आठ लाख आवेदन मिल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद सरकार के डिजिटल लेनदेन एवं आधार आधारित भुगतान तंत्र बनाने की घोषणा के बाद से आधार बनाने वालों की संख्या में बढ़रेतरी हुयी है।
इसके मद्देनजर कुछ केन्द्रों पर आधार पंजीयन के लिए रुपये लिए जाने की खबरें आ रही है।
शेखर अजीत वार्ता

टेक्नो

टेक्नो ने लॉच किये दो नये स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में दो नये किफायती स्मार्टफोन लॉच करने की घोषणा की है जिसकी अधिकतम कीमत 7,499 रुपये है।

शाओमी

शाओमी ने लॉन्च किया सेल्फी स्मार्टफोन रेडमी वाई 2

नयी दिल्ली 07 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) आधारित 16 एमपी फ्रंट कैमरे वाला नया स्मार्टफोन रेडमी वाई 2 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

मोटो

मोटो 6जी और 6जी प्ले स्मार्टफोन भारतीय बाजार में

नयी दिल्ली 04 जून (वार्ता) स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोराला ने आज अपने जी सीरीज में अगली पीढ़ी का नया स्मार्टफोन मोटो 6जी और मोटो 6जी प्ले लॉन्च करने की घोषणा की जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

आईरोबोट

आईरोबोट ने लॉच किया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ‘रूम्बा606’

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) आईरोबोट ने भारतीय बाजार में स्वचालित रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 606 लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 19,900 रुपए है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया गलैक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) स्मार्टफोन और घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गलैक्सी ऑन7 प्राइम लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपये और 14,990 रुपये है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया डुअल फ्रंट कैमरा वाला गलैक्सी ए8 प्लस

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज भारतीय बाजार में डुअल फ्रंट कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन गलैक्सी ए8 प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 32,990 रुपये है।

शार्प

शार्प ने लाॅन्च किया इन बिल्ट मोस्क्यूटो कैचर एयर प्यूरीफायर

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने मोस्क्यूटो कैचर प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का पहला एयर प्यूरीफायर भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 26 हजार रुपये है।

क्रॉम्प्टन

क्रॉम्प्टन ने लांच किये एयर प्यूरिफायर

नयी दिल्ली 03 नवंबर (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद क्षेत्र की कंपनी क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर लिमिटेड ने एयर प्यूरिफायर बाजार में प्रवेश करते हुये आज तीन उत्पाद लांच करने की घोषणा की।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के ऐप के जरिए संचालित होने लगा हियरिंग एड

वर्ल्ड हियरिंग डे पर विशेष (अशोक टंडन से )
नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) आंशिक अथवा पूर्ण रूप से सुन पाने में असमर्थ लोगों के लिए वरदान साबित हुए श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) अब स्मार्ट फोन के ऐप के जरिए संचालित किये जा सकते हैं अौर उपभोक्ता स्वयं अपनी जरुरत के अनुरुप इसकी फ्रीक्वेंसी में बदलाव कर सकता है।

सैमसंग

सैमसंग ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन गैलेक्‍सी जे2 कोर

नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में एंड्रॉयड ओरियो गो संस्करण पर आधारित नया स्मार्टफोन जे2 कोर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 6,190 रुपये है।

image