Tuesday, Sep 26 2023 | Time 02:42 Hrs(IST)
image
राज्य


आप विधायक शहकोट से गिरफ्तार और रिहा

आप विधायक शहकोट से गिरफ्तार और रिहा

फगवाड़ा, 10 मई (वार्ता) पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव का प्रचार सोमवार शाम समाप्त होने के बावजूद मतदान के दिन शाहकोट में मौजूद आम आदमी पार्टी के बाबा बकाला (अमृतसर जिला) से विधायक दलबीर सिंह टोंग को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा किया गया।

शाहकोट पुलिस थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि श्री टोंग ओर उनके समर्थकों को कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी ने घेरा और फिर पुलिस के हवाले किया।

थाना प्रभारी ने कहा कि विधायक ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है क्योंकि आठ मई को प्रचार समाप्त होने के बाद सभी ‘बाहरी‘ लोगों को जालंधर लोकसभा क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा गया था। श्री टोंग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी अधिकारी का आदेश न मानना) के तहत मामला दर्ज्र किया गया है।

श्री लाडी ने आरोप लगाया कि आप विधायक और उनके समर्थक लोगों को ‘धमका‘ रहे थे।

इससे पूर्व पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बतायया था कि श्री टोंग को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा किया गया।

उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के मतदान केंद्रों के निकट मौजूद होने की तस्वीरें मिलने पर पुलिस को जांच के निर्देश दिये गये और सार्वजनिक घोषणाएं की गईं कि जो जालंधर के मतदाता नहीं हैं, तुरंत लोकसभा क्षेत्र छोड़कर चले जाएं।

सं.महेश.श्रवण

वार्ता

More News
राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

राजस्थान को नहीं मिली ईआरसीपी की गारंटी- शर्मा

25 Sep 2023 | 11:58 PM

जयपुर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी और कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात का तो दावा कर गए कि मोदी मतलब गारंटी की भी गारंटी लेकिन वो प्रदेश के तेरह जिलों की जनता को राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना (ईआरसीपी) की गारंटी दिए बिना ही वापस लौट गए।

see more..
image