Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:46 Hrs(IST)
image
खेल


एबी नंबर वन, विराट तीसरे पायदान पर बरकरार

एबी नंबर वन, विराट तीसरे पायदान पर बरकरार

नयी दिल्ली,10 मार्च (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स आईसीसी की ताजा जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। डीविलियर्स ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी बदौलत वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। वर्ष 2010 के बाद से यह 10वां मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नंबर वन बने हैं। उनके 875 रेटिंग अंक हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर 871 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वार्नर विराट से 19 रेटिंग अंक अागे हैं जो 852 अंकों के साथ अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। विराट शीर्ष 10 वनडे बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट चार स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर हैं। रूट को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी की बदौलत रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में तीसरा मैच 186 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस पांचवें स्थान पर हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में कैगिसो रबादा ने पहली बार अपने करियर में शीर्ष पांच में जगह बनाई है। वह 686 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। लेग स्पिनर इमरान ताहिर सर्वाधिक 750 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 में नहीं है। सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है। वनडे ऑलराउंडरों में बंगलादेश के शाकिब अल हसन 377 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे, एंजेलो मैथ्यूज तीसरे ,मोहम्मद हफीज चौथे और जेम्स फाकनर पांचवें स्थान पर है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10वें पायदान पर शीर्ष 10 में अकेले भारतीय हैं।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image