Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
दुनिया


आबे और पेंस उत्तर कोरिया पर करेंगे चर्चा

आबे और पेंस उत्तर कोरिया पर करेंगे चर्चा

टोक्यो 07 नवंबर (वार्ता) जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के बीच 13 नवंबर को एक मुलाकात होने की उम्मीद है जिसमें दोनों नेता कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने की दिशा काम करने के लिए आपसी सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे।

जापानी सरकार ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

श्री आबे इस मुलाकात में उत्तर कोरिया द्वारा जापानी नागरिकों के अपहरण का मुद्दा उठायेंगे। जापानी प्रधानमंत्री इस मुद्दे को सुलझाने में अमेरिकी सहयोग की मांग कर सकते हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति आसियान देशों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने से पहले जापान का दौरा करेंगे।

श्री पेंस इस दौरान जापानी उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री तारो असो से भी मुलाकात करेंगे। श्री पेंस अमेरिका-जापान के बीच होने वाली प्रस्तावित व्यापार वार्ता की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि सिंगापुर में इस वर्ष 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुए ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ एक ऐतिहासिक समझौता कर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु हथियार समाप्त करने की दिशा में काम करने और दोनों देशों के बीच शांति एवं समृद्धि की प्रतिबद्धता जतायी थी।

image