Friday, Mar 29 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
खेल


अभिजीत सरकार एकादश और डा.नवनीत सहगल एकादश ने जीते मुकाबले

अभिजीत सरकार एकादश और डा.नवनीत सहगल एकादश ने जीते मुकाबले

लखनऊ 08 अक्टूबर (वार्ता) अभिजीत सरकार एकादश और डा.नवनीत सहगल एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 मैच) में शुक्रवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक हासिल किए।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले मैच में शुक्रवार को अभिजीत सरकार एकादश ने उदय सिन्हा एकादश को पांच विकेट से पराजित किया जबकि दूसरे मैच में डॉ. नवनीत सहगल एकादश ने सुजय त्रिपाठी एकादश को दस रन से हराया।

इकाना बी स्टेडियम पर उदय सिन्हा एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाए। उदय सिन्हा एकादश से अरविंद राजपूत (नाबाद 51 रन) और साहेब युवराज (50 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी। प्रभनूर सिंह ने निचले क्रम पर 33 रन की अहम पारी खेली। अभिजीत सरकार एकादश से चंद्रेश कुमार ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में अभिजीत सरकार एकादश ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में 44.5 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभय ने 55 गेंद पर सात चौके से 44 रन की पारी खेली। इसके बाद हिमांशु ने 58 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के से शानदार 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा मनीष ने नाबाद 39 रन बनाए।

सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर डॉ. नवनीत सहगल एकादश ने सुजय त्रिपाठी एकादश को 10 रन से हराया। डा.नवनीत सहगल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 44.4 ओवर में 234 रन बनाए। टीम की ओर से नौवें नम्बर पर अंश यादव ने 65 गेंदों पर पांच छक्के व चार चौको से तूफानी 72 रन बनाये।

जवाब में सुजय त्रिपाठी एकादश 45 ओवर में नौ विकेट पर 224 रन ही बना सकी। सुजय त्रिपाठी एकादश से प्रियांशु पाण्डेय (54 रन, 45 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

प्रदीप

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image