Friday, Mar 29 2024 | Time 10:56 Hrs(IST)
image
दुनिया


विश्व के कुल संक्रमितों में करीब 52 फीसदी अमेरिका, ब्राजील और भारत से

विश्व के कुल संक्रमितों में करीब 52 फीसदी अमेरिका, ब्राजील और भारत से

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली 10 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्व के तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत में कुल संक्रमित 19,780,612 मामलों में से करीब 52 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 19,780,612 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 729,768 लोगों की मृत्यु हुई है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,044,769 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 162,938 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,035,422 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 101,049 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 54,859 लोग स्वस्थ हुए तथा 1007 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22,15,074 तथा मृतकों का आंकड़ा 44,386 हो गया है। वहीं 1,535,743 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 885,718 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,903 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 559,859 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 480,278 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 52,298 हो गयी हैं।

पेरू में भी कोरोना संक्रमण से लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 480,278 हो गई तथा 20,844 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले कोलम्बिया ने चिली को पीछे छोड़कर अब आठवें नंबर पर काबिज है। यहां इससे अब तक 376,870 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,540 है। वहीं चिली नौवें स्थान पर है यहां अब तक 373,056 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,077 लोगों की मृत्यु हुई है।

ईरान संक्रमण के मामले में दसवें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 326,712 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18,427 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 314,362 है जबकि 28,503 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 312,555 हो गई है और 46,659 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 287,690 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,167 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 284,121 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,082 लोगों की मौत हो चुकी है तथा बंगलादेश में 257,600 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 3,399 लोगों की इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 250,566 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,205 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमितों के मामले में अर्जेंटीना तुकी से आगे निकल गया है, यहां अब तक कोरोना से संक्रमित 246,499 मामले सामने आए है जबकि अभी तक कोरोना के संक्रमण से 4,606 लोगों की जान चली गयी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 240,804 हो गयी है और 5,844 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 235,237 हो गई हैं और 30,327 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 217,288 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,202 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 150,115 लोग संक्रमित हुए हैं और 5,392 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9872, कनाडा में 9028, नीदरलैंड में 6178, इक्वाडोर में 5922, स्वीडन में 5763, इंडोनेशिया में 5723, मिस्र में 5009, चीन में 4686, बोलीविया में 3640, रोमानिया में 2700, फिलीपींस में 2270, ग्वाटेमाला में 2211, स्विट्जरलैंड में 1986, यूक्रेन में 1925, पोलैंड 1800, आयरलैंड में 1772, पुर्तगाल में 1756, पनामा 1639, होंडुरास 1476, किर्गिजस्तान 1468 और अफगानिस्तान 1312 लोगों की मौत हो चुकी है।

उप्रेती टंडन

वार्ता

More News
चीन ने तूफ़ान को लेकर ब्लू अलर्ट जारी

चीन ने तूफ़ान को लेकर ब्लू अलर्ट जारी

29 Mar 2024 | 10:15 AM

बीजिंग, 29 मार्च (वार्ता) चीन में तूफान को लेकर ब्लू अलर्ट जारी करना जारी रखा गया है और कहा गया है कि देश के कुछ हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

see more..
द. अफ्रीका में सड़क दुर्घटना में 45 लोगों की मौत

द. अफ्रीका में सड़क दुर्घटना में 45 लोगों की मौत

29 Mar 2024 | 10:13 AM

जोहान्सबर्ग, 29 मार्च (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के उत्तरपूर्वी प्रांत लिम्पोपो में गुरुवार को हुई एक बस दुर्घटना में कुल 45 लोगों की मौत हो गई।

see more..
सीरियाई क्षेत्रों पर इजरायली हवाई हमलों में दो नागरिक घायल: मंत्रालय

सीरियाई क्षेत्रों पर इजरायली हवाई हमलों में दो नागरिक घायल: मंत्रालय

29 Mar 2024 | 9:54 AM

दमिश्क, 29 मार्च (वार्ता) इजरायली सेना ने गुरुवार को सीरियाई क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को शाम करीब 5:50 बजे इज़रायली सेना ने दमिश्क के ग्रामीण इलाके में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाते हुए कब्जे वाले सीरिया के गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला शुरू किया।

see more..
सीरियाई के अलेप्पो में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई

सीरियाई के अलेप्पो में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई

29 Mar 2024 | 9:54 AM

दमिश्क, 29 मार्च (वार्ता) सीरिया के उत्तरी अलेप्पो शहर में शुक्रवार तड़के सिलसिलेवार विस्फोट हुए।

see more..
image